enewsmp.com
Home सीधी दर्पण “आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” थीम पर रैली का आयोजन

“आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” थीम पर रैली का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” थीम पर रैली का आयोजन
--------
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित होने वाले “सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत आज आत्मनिर्भर भारत- विकसित भारत थीम पर रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सोनी, एनसीसी अधिकारी डॉ. उमाकांत साहू, इको क्लब प्रभारी डॉ. दिवाकर सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने किया। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और थीम के अनुरूप नारे लगाते हुए समाज को संदेश दिया कि आत्मनिर्भर भारत ही विकसित भारत का आधार है।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रभाकर सिंह के साथ डॉ. आशुतोष पांडे, डॉ. विभा कुशवाहा, डॉ. कोमल पांडे, डॉ. अनीता द्विवेदी, रमाकांत पांडे, प्रमोद सिंह सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Share:

Leave a Comment