enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीहोर जिला अभियोजन कार्यालय का हुआ उद्घाटन,पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभिअभियोजन ने किया उद्घाटन.....

सीहोर जिला अभियोजन कार्यालय का हुआ उद्घाटन,पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभिअभियोजन ने किया उद्घाटन.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- जिला मीडिया सेल प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 19/02/2020 को श्रीपुरूषोत्तम शर्मा पुलिस महानिदेशक / संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन के कर कमलों द्वारा नवीन भवन, ई-लाइब्रेरी, कॉन्‍फ्रेंस हॉल एवं विटनेस हेल्‍प डेस्‍क का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम सुश्री निर्मला चौधरी डी पी ओ सीहोर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।श्री पुरूषोत्तम शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा माननीय विधायक श्री सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव, जिला वन अधिकारी जिला सीहोर, सी. एस. पी. जिला सीहोर, अभियोजन संघ के अध्‍यक्ष श्री जे. एस. तोमर, डीपीओ खंडवा उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में इसके अलावा समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जिला सीहोर उपस्थित रहे। माननीय विधायक श्री सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव, जिला वन अधिकारी जिला सीहोर, सी. एस. पी. जिला सीहोर, अभियोजन संघ के अध्‍यक्ष श्री जे. एस. तोमर, डीपीओ खंडवा उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में इसके अलावा समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जिला सीहोर उपस्थित रहे।
जिला अभियोजन कार्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन माननीय संचालक महोदय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा के शुभ हाथों से किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री शर्मा द्वारा भवन का लोकार्पण किया गया। सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, सीहोर एवं अन्‍य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुश्री निर्मला सिंह चौधरी. डीपीओ, सीहोर द्वारा किया गया।
श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन म.प्र ने नवीन भवन का उदघाटन करते हुए जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री निर्मला सिंह चौधरी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अभियोजन को अपनी महिला डी पी ओ पर गर्व महसूस करती है कि जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों से सीहोर में एक मॉडल के रूप में अभियोजन कार्यालय स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने म.प्र. के समस्‍त अभियोजन कर्यालयों हेतु सीहोर के मॉडल के रूप में स्‍थापित करते हुए कहा कि समस्‍त डीडीपी/डीपीओ को सीहोर अभियोजन की तरह स्‍थानीय प्रशासन से आपसी समन्‍वय स्‍थापित कर पद की गरिमा को बनाये रखने हेतु उचित बैठक व्‍यवस्‍था करने हेतु प्रयासरत रहने का आह्वान किया एवं साथ ही श्री शर्मा ने कोराना महामारी के दौरान नित्‍य योगा करने पर जोर दिया। श्री शर्मा के द्वारा माननीय विधायक महोदय एवं जिला सीहोर के स्‍थानीय प्रशासन जिला कलेक्‍टर एवं एडिशनल कलेक्‍टर, डीएफओ सीहोर का अभियोजन की यथासंभव सहायता हेतु आभार व्‍यक्‍त किया।
माननीय विधायक महोदय द्वारा सीहोर अभियोजन के अभूतपूर्व कार्य की प्रशांसा करते हुए आश्‍वासन दिया कि भविष्‍य में भी अभियोजन हेतु यथा संभव सहायता प्रदान करेंगे साथ ही विधायक महोदय ने जिले में कानून व न्‍याय व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सीहोर पुलिस एवं अभियोजन की प्रशंसा की और आगामी भविष्‍य में कानून व्‍यस्‍था को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु शुभाशीष प्रदान किया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी सीहोर अभियोजन के अभूतपूर्व कार्य की प्रशांसा करते हुए आश्‍वासन दिया कि भविष्‍य में भी वह अभियोजन हेतु यथा संभव सहायता प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री निर्मला सिंह चौधरीडीपीओ सीहोर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, सीहोर जिला अभियोजन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणका उद्घाटन समारोह में उपस्थिति होने के लिए धन्‍यवाद प्रकट किया। जिला इंदौर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख द्वारा सिहोर अभियोजन को नये कार्यालय की बधाई दी गई।

Share:

Leave a Comment