enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नवोदय विद्यालय चुरहट: कक्षा 6 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 9वीं-11वीं के लिए 23 सितंबर तक मौका

नवोदय विद्यालय चुरहट: कक्षा 6 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 9वीं-11वीं के लिए 23 सितंबर तक मौका

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के प्राचार्य डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं।

विद्यालय प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं तक जानकारी पहुंचाने के लिए विशेष पहल की गई। 29 जुलाई को नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधि विकास ने विकासखंड कुसमी के कुसमी, जूरी, कमछ, पोंडी आदि ग्रामीण विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी।

इस अभियान में बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी ने सहयोग एवं मार्गदर्शन देकर स्थानीय छात्रों को इस महत्वपूर्ण अवसर से लाभान्वित करने में योगदान दिया।

Share:

Leave a Comment