सीधी (ईन्यूज़ एमपी): गर्भावस्था में बदहाल सड़क पर संघर्ष कर सोशल मीडिया से लेकर प्रशासन तक को झकझोरने वाली लीला शाहू से अब चुरहट विधायक अजय सिंह ने मुलाकात की। विधायक शुक्रवार को ग्राम खड्डी खुर्द पहुंचे, जहां उन्होंने लीला का हालचाल जाना और जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया। बदहाल सड़क की शिकायत सोशल मीडिया पर गूंजने के बाद अब मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है। अजय सिंह ने सड़क निर्माण की पहल का श्रेय अपने प्रयासों को देते हुए कहा कि – “जनता की आवाज को नज़रअंदाज़ करना अब संभव नहीं। सोशल मीडिया के ज़रिए सच्चाई सामने आ रही है और हम जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय हो रही है।” लीला ने दिया था सांसद को जवाब, अब विधायक ने थामा हाथ: ज्ञात हो कि लीला शाहू ने सोशल मीडिया के ज़रिए सीधे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पर सवाल खड़े किए थे। अब विधायक अजय सिंह खुद उनकी चौखट तक पहुंचे और भरोसा दिलाया कि ऐसी स्थिति दोबारा ना हो, इसके लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।