enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमिश्नर बीएस जामोद सख्त: खाद वितरण में लापरवाही नहीं चलेगी, किसानों को समय पर मिले पर्याप्त उर्वरक

कमिश्नर बीएस जामोद सख्त: खाद वितरण में लापरवाही नहीं चलेगी, किसानों को समय पर मिले पर्याप्त उर्वरक

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने खाद संकट की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद वितरित किया जाए, ताकि कहीं भी अफरा-तफरी या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में उन्होंने कहा कि समय से पहले वर्षा के चलते किसानों ने बोनी शुरू कर दी है, जिससे खाद की मांग अचानक बढ़ गई है। इस मांग को देखते हुए भोपाल से रीवा और सतना के लिए दो-दो रैक खाद भेजने का अनुरोध भी कमिश्नर ने स्वयं फोन कर किया।

कमिश्नर ने यह स्पष्ट किया कि जहां खाद की उपलब्धता सीमित है, वहां वितरण में समानुपातिक व्यवस्था अपनाई जाए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने समिति प्रबंधकों से सीधे बात कर मैदान स्तर की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की जानकारी भी ली।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि संभाग में धान की 77% और अन्य फसलों की 78% बोनी हो चुकी है, और लक्ष्य से अधिक बीज वितरण भी पूर्ण हो चुका है।

बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, दिव्या त्रिपाठी, कृषि, मार्फेड, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कुल मिलाकर कमिश्नर ने खाद वितरण व्यवस्था को लेकर पूरी मशीनरी को अलर्ट कर दिया है, ताकि अन्नदाता को कोई कठिनाई न हो।

Share:

Leave a Comment