enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी को मिले दो नए शव वाहन, अब फ्री में मिलेगा शव वाहन, संसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी

सीधी को मिले दो नए शव वाहन, अब फ्री में मिलेगा शव वाहन, संसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मानवीय और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सीधी जिले को दो नए शव वाहन प्राप्त हुए हैं। रविवार, 3 अगस्त को जिला चिकित्सालय परिसर से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिले को उपलब्ध कराए गए हैं।

सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान किसी मरीज की मृत्यु होने पर मृतक का शव नि:शुल्क उनके निवास स्थान या श्मशान घाट तक पहुँचाया जाएगा। यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी और जिले की सीमा के भीतर ही उपलब्ध होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे ने बताया कि इस सेवा का लाभ केवल शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में मिलेगा। निजी अस्पतालों, घर या अन्य स्थानों पर हुई मृत्यु के मामलों में यह सुविधा लागू नहीं होगी। साथ ही, शव वाहन जिले की सीमा के बाहर नहीं भेजे जाएंगे।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे, चिकित्सकगण, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment