enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा-पुणे ट्रेन कल से होगी रवाना, CM, रेलमंत्री और सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

रीवा-पुणे ट्रेन कल से होगी रवाना, CM, रेलमंत्री और सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

रीवा/सतना (ईन्यूज़ एमपी): 3 अगस्त 2025, रविवार का दिन रीवा और विंध्यवासियों के लिए खुशी भरा रहेगा। रीवा–पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कल सुबह 10 बजे सतना रेलवे स्टेशन से होगा।

विशेष बात यह है कि इस ट्रेन को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य गणमान्य मंत्री वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं सतना रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहकर वरिष्ठ सांसद गणेश सिंह स्वयं 02152 रीवा–पुणे ट्रेन को 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस मौके पर सतना स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेल मंडल जबलपुर के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बीजेपी संगठन के कई प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Share:

Leave a Comment