enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली में योग का जलवा, 18 खिलाड़ी प्रदेश स्तर के लिए चयनित

सिंगरौली में योग का जलवा, 18 खिलाड़ी प्रदेश स्तर के लिए चयनित

सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी): डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सिंगरौली के तत्वावधान में पंचम जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन अंबेडकर भवन निगाही में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर कलेक्टर पी.के. सेनगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर.डी. पाण्डेय ने की और विशेष अतिथियों में डॉ. सुशील सिंह चंदेल, डॉ. ओ.पी. राय एवं एस.डी. तिवारी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन कर भारत माता को नमन करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

प्रतियोगिता में जिलेभर से 10 वर्ष से 55 वर्ष आयु वर्ग के 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जजेज पैनल में गीता पाण्डेय और स्वप्निल श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के योग कौशल का मूल्यांकन किया। विजेताओं में सब जूनियर बालिकाओं में शिफा प्रवीन, शिवांजली जैसवाल और रिया शुक्ला; जूनियर बालिकाओं में प्रिंसी कुमारी, खुशी शुक्ला और प्रिया वैश्य; सब जूनियर बालकों में प्रतीक कुशवाहा, आनंद कुशवाहा और आदित्य हंसदा; जूनियर बालकों में शुभम दुबे, सूर्या शाह और रोहित कुमार तथा सीनियर वर्ग में अमन शुक्ला और नितेश साकेत को स्थान मिला। इन 18 प्रतिभागियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ. आर.डी. पाण्डेय ने बताया कि चयनित प्रतिभागी प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।

इस आयोजन में अध्यक्ष डॉ. आर.डी. पाण्डेय के साथ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव गजमोचन सिंह, सह सचिव शत्रुघ्न पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, जिला सदस्य पुष्पलता सिंह, अजय सिंह, श्रीनिवास श्रीवास्तव, पी.एस. श्रीवास्तव, संतोष शुक्ला, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment