सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा को प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति पूर्व प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है, जो 31 जुलाई 2025 को 62 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूरी कर रिटायर हुए हैं। वहीं अब खाद्य आपूर्ति विभाग की विभागीय प्रक्रिया और व्यवस्थाओं की पूर्ण जवाबदेही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सिंह संभालेंगे। प्रशासन की सक्रियता और सख्ती को देखते हुए इस जिम्मेदारी को लेकर नई टीम से बेहतर कामकाज की उम्मीद जताई जा रही है।