enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय कार्य के लिए अधिकृत वाहन से हो रही थी शराब कि तस्करी, पुलिस ने लिया हिरासत में.....

शासकीय कार्य के लिए अधिकृत वाहन से हो रही थी शराब कि तस्करी, पुलिस ने लिया हिरासत में.....

डिंडौरी(ईन्यूज एमपी)- कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम से आ रहे अवैध शराब से भरे बोलेरो वाहन को पकड़ा। 28 वर्षीय ड्राइवर तुलसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बोलेरो वाहन का नंबर एमपी 52 टीए 0579 है, जिसमें मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है। इस वाहन का रजिस्ट्रेशन डिंडौरी वार्ड-6 निवासी सुशीला पाटिल के नाम पर है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि जब्त वाहन वन विभाग डीएफओ सामान्य वन मंडल अधिकारी डिंडौरी ने सरकारी काम के लिए अधिकृत किया है। पूछताछ में कई खुलासे होना बाकी है कि शराब कहा रखी और कहां पहुंचाने के लिए भेजी गई थी। कोतवाली प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे ने बताया कि वाहन के ड्राइवर का नाम तुलसी है, जो देवरा गांव का निवासी है।

Share:

Leave a Comment