enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रिश्वत लेते वायरल हुआ सरकारी डॉक्टर का वीडियो, निलंबन के लिए भेजा प्रस्ताव

रिश्वत लेते वायरल हुआ सरकारी डॉक्टर का वीडियो, निलंबन के लिए भेजा प्रस्ताव

उज्जैन (ईन्यूज एमपी)- जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अजय निगम पर एक बुजुर्ग के इलाज के लिए उसके स्वजन से 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। स्वजन की शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह ने डॉ. निगम के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा को भेजा है।


सेठी नगर निवासी रतनलाल राठौर उम्र 59 साल बीमार होने पर 10 अक्टूबर को जिला अस्पताल पहुंचा था। उसके फेफड़ों में संक्रमण था। आरोप है कि इलाज के लिए डॉ. निगम ने इलाज के लिए 15 हजार रुपये मांगे। मरीज के बेटे प्रीतम का कहना है कि उन्होंने तीन-तीन हजार रुपये करके निगम को छह हजार रुपये दे भी दिए हैं। इसी दौरान प्रीतम ने डॉ. निगम का रुपये लेते वीडियो भी बना लिया।



एडीएम को की शिकायत

मामले में 14 अक्टूबर को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को शिकायत की गई थी। इसके बाद जांच की गई। सोमवार को डॉक्टर द्वारा कथित रूप से रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ। कलेक्टर आशीष सिंह ने डॉ. निगम को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव संभागायुक्त आनंद शर्मा के पास भेजा है।

Share:

Leave a Comment