भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के स्टेट कमांड सेंटर से पूरे हालात की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जलमग्न क्षेत्रों, राहत कार्यों और जन-सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति का सीधा अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ग्रस्त इलाकों से करीब 2,900 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और उन्हें राहत शिविरों में आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है। राज्य सरकार ने दो जिलों के लिए केंद्र सरकार से आपातकालीन सहायता भी मांगी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से संयम और सहयोग की अपील करते हुए कहा, "किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। कृपया प्रशासन से संपर्क बनाए रखें, हर ज़रूरत की घड़ी में सरकार आपके साथ है।" बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है और ज़िला कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की प्राथमिकता जान-माल की सुरक्षा है।