enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मोतियाबिंद से मिलेगी राहत – सीधी में शुरू हुआ निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन अभियान

मोतियाबिंद से मिलेगी राहत – सीधी में शुरू हुआ निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन अभियान

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला चिकित्सालय सीधी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण पटेल द्वारा बुधवार को 5 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं और चश्मे भी प्रदान किए गए। यह सेवाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशन में संचालित की जा रही हैं।

डॉ. पटेल ने बताया कि प्रत्येक सोमवार और बुधवार को मोतियाबिंद, कांचबिंद, नखुना, चेलेजियांन और इन्रोपियांन सहित आंखों से जुड़ी बीमारियों के ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किए जाते हैं। मरीजों को समय पर ऑपरेशन कराने और प्रारंभिक लक्षणों की अनदेखी न करने की सलाह भी दी गई है।

इस सुविधा से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के दर्जनों मरीजों को राहत मिल रही है। अस्पताल प्रबंधन ने आमजन से अपील की है कि आंखों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए समय पर परामर्श लें और आवश्यक जांच जरूर कराएं।

Share:

Leave a Comment