enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिना टैक्स भरे काम कर रही थीं कर्नाटक की बोरिंग मशीनें, चालान काटा

बिना टैक्स भरे काम कर रही थीं कर्नाटक की बोरिंग मशीनें, चालान काटा

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- जिले में परिवहन विभाग लगातार एक्शन में है, चार बोरिंग मशीन और एक एचपी गैस के वाहन पर टैक्स भुगतान नहीं करने के चलते आरटीओ ने चालानी कार्रवाई की है। इसको लेकर परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि, बिना टैक्स जमा किए कर्नाटक की 4 बोरिंग मशीन जिले में काम कर रही थी। परिवहन विभाग द्वारा राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार विभाग एक्शन में नजर आ रही है। जहां सफाई वाहनों को लेकर चालानी कार्रवाई की गई थी, इसी क्रम में परिवहन विभाग राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से बिना टैक्स भुगतान किए वाहनों पर कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश में बिना टैक्स के 4 बोरिंग मशीन संचालित हो रही थी, जिनकी पासिंग कर्नाटक की थी। उनके द्वारा बिना टैक्स जमा किए छिंदवाड़ा में काम किया जा रहा था. जिसके तहत वाहन मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं एक एचपी गैस के वाहन को जब्त किया गया है। वहीं परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि, ऐसे वाहन जो बिना टैक्स पटाएं चल रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment