enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संन्यास को लेकर कमल नाथ ने दिया बयान,क्या कांग्रेस  में अब .....?

संन्यास को लेकर कमल नाथ ने दिया बयान,क्या कांग्रेस  में अब .....?

भोपाल (ई न्यूज़ एमपी ) पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के संन्यास वाले बयान को लेकर छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक सियासी घमासान मचा हुआ है। परासिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि मैंने सौसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछा था कि अगर आप आराम करेंगे तो मैं भी आराम करूंगा। जो बात मैंने कहीं वह सबके सामने है। इस मामले में और कुछ मुझे नहीं कहना है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को अमरवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जिले की जनता ने मुझे सब कुछ दिया है, जिसकी वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं, जिस दिन जनता कहेगी उस दिन मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रविवार को कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा था कि जिले की जनता और कार्यकर्ताओं से उनके सदैव पारिवारिक संबंध रहे हैं। इस आधार पर यदि सब चाहते हैं कि अब मैं आराम करूं तो मैं रिटायर्ड होने के लिए तैयार हूं। इस पर प्रतिक्रिया में सब लोगों ने खड़े होकर कहा कि आपको आराम नहीं काम करना है और फिर से सरकार बनाना है। सौसर विधायक विजय चौरे ने भी कमलनाथ के समर्थन में नारे लगाए थे।

Share:

Leave a Comment