enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय स्कूलों में कल होगी बैठक , बैठक में अभिभावकों को कॉपियां...........?

शासकीय स्कूलों में कल होगी बैठक , बैठक में अभिभावकों को कॉपियां...........?

भोपाल(ई न्यूज़ एमपी ) कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं की नियमित कक्षाएं शुक्रवार यानी कल से शुरू होंगी। नवमीं व ग्यारहवीं की कक्षाओं के संचालन को लेकर विद्यार्थियों के नामांकन एवं उपलब्ध अध्यापन कक्षों के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्‍तर पर निर्णय लिया जाएगा। सभी स्कूलों में शुक्रवार को पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा वार अलग-अलग समय पर अभिभावकों को बुलाया जाएगा। बैठक में जो अभिभावक नहीं आ सकेंगे, उनके साथ ऑनलाइन चर्चा करेंगे। अभिभावकों के साथ विद्यार्थी के रिवीजन टेस्ट की कॉपी, अंक एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा की जाएगी। जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों से पूर्व में सहमति प्राप्त हो चुकी है, उनसे पुन: सहमति की आवश्यकता नहीं होगी।

हालाँकि इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में यह भी लिखा है कि स्कूल में सामूहिक रूप से एक जगह विद्यार्थियों को एकत्रित न होने दें। स्कूल में प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां, खेलकूद आदि प्रतिबंधित रहेंगी। भोजन अवकाश के दौरान भी विद्यार्थी अपनी कक्षा में ही बैठेंगे। वर्तमान में प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा।

Share:

Leave a Comment