enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन.....

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन.....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश ही नही अपितु भरे देश भर में छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में अनेकों प्रकार से विरोध प्रदर्शन एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया । जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वताया गया है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच में हेर फेर किया गया और पुलिस द्वारा घटना नही होने की पुष्टि की गई। जब सरकार पर दबाव बढ़ा तब प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घटना को सही मान कर सरकार ने दोषियो को बचाने का हर सम्भव प्रयाश किया जाने लगा।इस बात का विरोध जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया तो सैकड़ो युवाओं को जेल में डाल कर उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जाने लगा।

इसी विषय को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहा है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी द्वारा भी आज जिले की प्रत्येक इकाइयों में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सीधी शहर के गांधी चौक में भी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करके समाज को छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बारे में बताया एवं सरकार को आगाह करते हुए कहा की "जब जब छात्र बोला है तब राज सिंहासन डोला है"एवं परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि हर संभव प्रयास करके एक दूसरे का साथ दें और मुसीबत में एकजुट रहें! वताया गया है कि आज के पुतला दहन के दौरान प्रमुख रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक धीरज सिंह चौहान,नगर मंत्री महेंद्र मिश्रा, पूर्व जिला संयोजक कौशलेंद्र सिंह, स्वराजधर द्विवेदी, नगर सह मंत्री लोकेश शुक्ला,पुनीत गुप्ता, नगर सह मंत्री सत्यम कुशवाहा,नगर विद्यालय प्रमुख आजाद जयसवाल, नगर कला मंच प्रमुख मनीष नामदेव, धीरज साहू,एवं अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment