enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वन्यजीवों की आश्चर्यजनक जारी है मौत का सिलसिला .....

वन्यजीवों की आश्चर्यजनक जारी है मौत का सिलसिला .....

सतना (ईन्यूज़ एमपी) जिले के गौहानी से सटे जंगल में एक नर तेदुए के शव मिलने से वन अमले में शनशनी फैली हुई है , जंगल मे मिले तेंदुए के शव को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं , सतना जिले में एक सप्ताह के भीतर दो - दो वन्यप्राणियों की हुई मौत के मायने क्या हैं यह कह पाना मुश्किल हो रहा है ।

सूत्रो के अनुसार तेंदुए को गौहनी के जंगल में मृत अवस्था में पाया गया है , जंगल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पंहुच कर मायना कर रहे हैं जिनका कहना है की तेंदुआ बच्चा होने के कारण अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है पीएम रिपोर्ट के बाद ही निश्चित हो पाएगा की मृत्यु का कारण क्या है मैहर से वन विभाग के एसडीओ एवं डॉग स्कॉट भी पहुंच चुका हैं , डीएफओ राजेश राय एसडीओ, अमरपाटन रेंजर, मौके पर पंहुच कर स्थित को भांपने में लगे हुये हैं । तेंदुआ का पीएम कल होना बताया जा रहा है फारेस्ट डॉग स्कोड मौके पर पहुंचा हुआ है वह 4 वर्षीय बाल नर है मृतक तेंदुआ, शरीर में नही है कोई घाव के निशान, कई दिनों से दहाड़ भी सुनी थी ग्रमीणों ने अचानक तेदुएं का मृत शरीर मिलने पर हड़कंप मच गया।

आप को बता दे बीते दिन बिंध्य में दो वन्यप्राणियों की मौत हो चुकी है पहले तीसरी मौत फिर तत्काल आखिर क्यों बनो के राजा कहे जाने वाले के ऊपर क्यों संकट के बादल मेडरा रहे है आखिर जंगल के अधिकारी क्यों मौन बैठे है तेदुएं की मौत होना आश्चर्यजनक की बात है सरकार के अरबो रूप ए बंदरबाट हो रहे है आखिर बन्य प्राणियों के पीछे सुरक्षा क्यों नहीं की जा रही है!

Share:

Leave a Comment