enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नगरी निकाय चुनाव में महिलाओं को दी नसीहत: कमलनाथ

नगरी निकाय चुनाव में महिलाओं को दी नसीहत: कमलनाथ

भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी)नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी:कमलनाथ बोले- घरेलू महिलाओं, राजनीति से दूर हो चुके नेताओं की पत्नियों को नहीं देंगे टिकट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारियों की बैठक आयोजित की।चुनाव के प्रभारियों की बैठक में कहा, जैसा बीज बोएंगे, वैसी ही फसल काटेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में घरेलू महिलाओं और राजनीति से दूर हो चुके नेताओं की पत्नियों को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्हीं महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता मिलेगी जो समाज में, राजनीति में मैदानी स्तर पर सक्रिय होगीं।कमलनाथ ने यह ऐलान अपने निवास पर बुलाई गई नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारियों-सह प्रभारियों की बैठक में किया। उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष तरीके से योग्य उम्मीदवारों का चयन करें और योग्य उम्मीदवारों के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तय समय सीमा में सौंपें। कांग्रेस की पेठ वार्ड स्तर व पंचायत स्तर तक है।

हालांकि उन्होंने कहा कि वार्ड के परिणाम यदि अच्छे होंगे तो महापौर व अध्यक्षों के परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। इसीलिए हमें वार्ड स्तर तक पार्टी की जीत के लिए कार्य करना है।कमलनाथ ने कहा कि आज की राजनीति व समय परिवर्तित हो चुका है, जिसने परिवर्तन को अपना लिया वही सफल।अब वह समय गया कि जब एक व्यक्ति हजारों मतदाताओं को किसी एक के पक्ष में करने की गारंटी ले लिया करता था। आज तो वह समय है, जिसमें एक व्यक्ति अपने घर के व घर के आसपास के वोटों की भी गारंटी नहीं ले सकता है। नगरीय निकाय चुनाव को छोटा चुनाव ना समझें। इसे हल्के में ना लें, इसे बेहद गंभीरता से लें। यह चुनाव विधानसभा चुनाव का आधार है।

Share:

Leave a Comment