सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी): सिंगरौली जिले के बैढ़न विकासखंड के आदर्श ग्राम कंजी में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था "सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट सोसायटी" द्वारा नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जन संवाद, पर्यावरण संरक्षण और महिला भागीदारी को समर्पित एक प्रेरणादायक प्रयास रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर शाह रहे, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में गिरीश द्विवेदी (पूर्व अध्यक्ष, सिंगरौली विकास प्राधिकरण) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रमुख घोषणाएं एवं आकर्षण: विधायक रामनिवास शाह ने 100 नवांकुर सखियों को हरी साड़ी भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली यात्रा निकाली गई और सभी अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। विशेष उपस्थिति: इस अवसर पर दिलीप शाह (अध्यक्ष, सिंगरौली विकास प्राधिकरण), नरेश शाह (पूर्व उपाध्यक्ष), मनोज शाह (मंडल अध्यक्ष खुटार), डॉ. आर. डी. पांडेय (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), राजकुमार विश्वकर्मा (जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद) सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। सम्मान एवं सराहना: सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा चलाई जा रही इस नवाचारी पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। राजकुमार विश्वकर्मा ने जन अभियान परिषद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संस्था की उपलब्धियों और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। वृक्षारोपण एवं जन संवाद: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, नवांकुर सखियाँ, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। संचालन व आभार: कार्यक्रम का संचालन मेंटोर शालिनी श्रीवास्तव ने किया और आर. एस. विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।