enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर की इंटरनेशनल कार्गो सेंटर की शुरुआत.....

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर की इंटरनेशनल कार्गो सेंटर की शुरुआत.....

इंदौर (ईन्यूज़ एमपी ) सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो सेंटर की साैगात दी। कन्या पूजन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उम्मीद है, इंदौर से जल्द ही सीधी इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट चलेगी। इसके शुरू होने से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। साथ ही, प्रधानमंत्री ने जिस मंशा के साथ वोकल फॉर लोकल की शुरुआत की थी, उसी के तहत इंदौर को एक्सपोर्ट में भी नंबर वन बनाया जाएगा। सीएम शिवराज ने किसानों से एक्सपोर्ट क्वालिटी के फल सब्जी का उत्पादन करने की बात कही है, ताकि उस उत्पादन को देश-विदेश में भेजा जा सके।

सीएम ने कहा कि इंदौर को अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल मिला है। यहां पहले कार्गो की सुविधा या नहीं थी, अब विकसित हो गई है। यहां से दवाइयां, लेदर, मशीनरी पार्ट्स, डायमंड, स्पेयर पार्ट्स बड़ी मात्रा में हांगकांग, बांग्लादेश, यूरोप, चाइना, इटली, साउथ कोरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम आदि देशों में भेजा जाता है। किसान अपने यहां से फसल एक्सपोर्ट कर सकेंगे। उन्हें फसल का अच्छा दाम भी मिलेगा। इससे इंदौर के विकास को और भी पंख लगेंगे।

Share:

Leave a Comment