enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के 32 जिले वर्ड फ्लू की चपेट में बिंध्य क्षेत्र....

मध्यप्रदेश के 32 जिले वर्ड फ्लू की चपेट में बिंध्य क्षेत्र....

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)बर्ड फ्लू का वायरस मध्य प्रदेश के 32 जिलों तक पहुंच गया है। इसमें से तीन जिलों झाबुआ, हरदा, मंदसौर में मुर्गियों में वायरस की पुष्टि हुई है। 29 जिले अभी तक सेफ हैं। बर्ड फ्लृू से अब तक 3892 कौवों सहित अन्य पक्षियों की मौत हो चुकी है। भोपाल स्थित हाई सिक्युरिटी एनिमल डिसीज लेबोरेटरी में 450 से अधिक सैंपल जांच के लिए आए हैं। भोपाल में 4 कबूतर सहित 7 पक्षियों की मौत हुई है।पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुर्गियों में बर्ड फ्लू को खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इनके उत्पाद जैसे अंडे, मांस आदि खाने में उपयोग होते हैं। यही वजह है कि झाबुआ जिले में 926 पक्षियों और हरदा में 3044 पक्षियों, 260 अंडों और 634 किलो मांसाहार सामग्री को नष्ट किया गया है। मंदसौर जिले में 10 पक्षियों को मारा गया है। पशुपालन विभाग अब ऐसे जिलों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां अब तक बर्ड फ्लू के मामले नहीं आए हैं। इन जिलों में संबंधित अधिकारियाें को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इन जिलों में बर्ड फ्लू भोपाल, इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, डिंडोरी, मंडला, सागर, धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन, झाबुआ, हरदा और मंदसौर।

Share:

Leave a Comment