enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल में 100 से ज्‍यादा कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर, फ‍िर भी नहीं चेत रहे लोग

भोपाल में 100 से ज्‍यादा कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर, फ‍िर भी नहीं चेत रहे लोग

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के साथ अस्‍पतालों में भी स्थिति विकट होती जा रही है। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 102 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। हालत यह है कि किसी भी सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर वाले बिस्तर खाली नहीं है। हमीदिया अस्पताल में दो दिन पहले ही 60 बिस्तर का आइसीयू बना है। यहां सभी बिस्तर भर गए हैं। वेंटिलेटर में सबसे ज्यादा 38 मरीज जेके अस्पताल में हैं। एम्स में 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों के आइसीयू (गंभीर मरीजों के लिए) और एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिटी-कम गंभीर मरीजों के लिए) में 1082 बिस्तरों में 652 यानी 60 फीसद भरे हुए हैं।

इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। हालत यह है कि जांच कराने और टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोग भी शारीरिक दूरी नहीं रख रहे हैं। कुछ मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। शहर के 15 अस्पतालों में आइसीयू/एचडीयू में एक भी बिस्तर खाली नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, इसी तरह से सक्रिय मरीज बढ़े तो हफ्ते भर बाद एचडीयू/आइसीयू में बिस्तर नहीं मिलेंगे।

Share:

Leave a Comment