सीधी (ईन्यूज़ एमपी): शिक्षा व्यवस्था को सुरक्षित और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीधी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी सरकारी स्कूल का संचालन जर्जर भवन या कक्ष में नहीं किया जाए। जिले में कुल 1773 शासकीय शालाएं संचालित हैं, जिनमें 1107 प्राथमिक, 457 माध्यमिक, 102 हाईस्कूल और 107 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। हाल ही में जिले के पांचों विकासखंडों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 55 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जहाँ भवनों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। इन स्कूलों को नजदीकी सुरक्षित भवनों या अन्य शासकीय भवनों में स्थानांतरित कर दिया गया है। वर्तमान में किसी भी विद्यालय का संचालन जर्जर भवन में नहीं किया जा रहा है, ऐसा जिला शिक्षा केंद्र का कहना है। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि भविष्य में किसी भी स्कूल की इमारत असुरक्षित पाई जाती है तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर अन्य स्थान पर शाला संचालन के आदेश दिए जाएंगे। डिसमेंटलिंग की कार्रवाई भी शुरू जिन भवनों की हालत बेहद खराब है, उनके डिसमेंटल (ध्वस्तीकरण) के लिए लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है। यह प्रक्रिया सतत जारी है। निगरानी के लिए फील्ड टीम अलर्ट शिक्षकों, जनशिक्षकों और उपयंत्रियों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। यदि कहीं भी जोखिम वाली स्थिति पाई जाती है तो त्वरित कार्रवाई का दावा किया गया है।