enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में प्रसूता का घर में हुआ प्रसव, CMHO ने मांगा जवाब

सीधी में प्रसूता का घर में हुआ प्रसव, CMHO ने मांगा जवाब

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा होने के बावजूद ग्राम वरिगवां नं. 02 की प्रीति रावत (25 वर्ष) को उसका प्रसव घर पर ही करना पड़ा। यह घटना 27 जुलाई सुबह लगभग 5 बजे की है, जब 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना देने के बाद भी प्रसव से पूर्व बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो सकी।

रास्ता खराब होने और घर तक वाहन न पहुंच पाने के कारण एमटीएस कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर महिला की चारपाई पर ही डिलीवरी करवाई और प्राथमिक उपचार के बाद सेमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जच्चा-बच्चा फिलहाल सुरक्षित हैं।

CMHO ने लिया संज्ञान, संबंधितों को भेजा नोटिस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली हाई-रिस्क प्रसूताओं को प्रसव से एक सप्ताह पहले बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कराना अनिवार्य है, जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

भविष्य के लिए सख्त निर्देश
CMHO ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मैदानी अमले की निगरानी और गंभीर मामलों की पूर्व सूचना सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बर्थ वेटिंग रूम का अधिकतम उपयोग हो, इसके लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment