भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): राज्य ओपन स्कूल में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित किए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर शासन स्तर तक सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, ओपन स्कूल में 26 दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने की प्रक्रिया के दौरान 10 आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के 7 अक्टूबर 2016 के आदेश के अनुसार, केवल उन्हीं दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने की योजना है जो 16 मई 2007 से 1 सितंबर 2016 के बीच कार्यरत रहे हों। इस योजना में संविदा, अंशकालीन और आउटसोर्स कर्मचारी शामिल नहीं हैं। शिकायत और दस्तावेजी साक्ष्य इस निर्णय को लेकर कुछ कर्मचारियों ने RTI के माध्यम से दस्तावेज प्राप्त कर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध है और अन्य कर्मचारियों के साथ अन्याय है। संचालक का स्पष्टीकरण इस मामले में राज्य ओपन स्कूल के संचालक प्रभात राज तिवारी का कहना है कि: जिन कर्मचारियों को नियमित किया गया है, वे पात्रता के अनुसार ही चयनित किए गए हैं। यदि इनमें से कोई कर्मचारी प्रारंभ में आउटसोर्स रहा हो, तो उसकी जानकारी की जांच की जा सकती है। आंदोलन की चेतावनी इस मामले के प्रकाश में आने के बाद आउटसोर्स कर्मचारी संगठनों ने आगामी 27 जुलाई को भोपाल में आंदोलन करने की घोषणा की है। संगठन की मांग है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी सेवा नियम बनाए जाएं और उन्हें न्याय मिले।