enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मोहन परिक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम: छात्र-छात्राओं ने दिखाई शानदार प्रतिभा

सीधी: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मोहन परिक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम: छात्र-छात्राओं ने दिखाई शानदार प्रतिभा

सीधी (ईन्‍यूज एमपी): हर साल 29 जुलाई को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में सीधी जिले के मोहन परिक्षेत्र कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और पारिस्थितिक संतुलन में उनकी भूमिका को रेखांकित करना था।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिज़र्व सीधी श्री अमित कुमार दुबे के निर्देशन एवं उप संचालक राजेश टी. कन्ना के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन में परिक्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र पाराशर, गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा (सेमरा परिक्षेत्र सहायक), साधूलाल सिंह (कुसमी परिक्षेत्र सहायक), वनरक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार नामदेव, कार्यालय सहायक बंशलाल यादव तथा अन्य वन सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय कुसमी के 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन शिक्षक नित्यानंद पंकज पांडेय, मुरलीधर अग्रवाल, रणविजय सिंह, मौसमी गुप्ता ने किया।

रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई जिसमें वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के नारे लगाए गए। इसके पश्चात विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं:

*क्विज प्रतियोगिता

*चित्रकला प्रतियोगिता

*भाषण

*लोकगीत गायन

हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संरक्षण पर प्रेरक संदेश और शपथ
कार्यक्रम के समापन पर परिक्षेत्र अधिकारी मोहन ने वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि बाघ जैसे वन्य जीवों का संरक्षण केवल प्रकृति के लिए ही नहीं, बल्कि मानव जीवन की स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।

Share:

Leave a Comment