enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा से पर्यटन क्रांति का शंखनाद आज,CM करेंगे उद्घाटन, विंध्य को मिलेगा नया आयाम

रीवा से पर्यटन क्रांति का शंखनाद आज,CM करेंगे उद्घाटन, विंध्य को मिलेगा नया आयाम

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को नई दिशा देने वाला 'रिजनल टूरिज्म कान्क्लेव' आज से रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम विंध्य के रीवा और शहडोल संभाग को देश के पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

विंध्य में पर्यटन उद्योग का महासंगम:
इस दो दिवसीय आयोजन में पर्यटन उद्योग से जुड़े 600 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं, जो देशभर से रीवा पहुंचे हैं। विशेषज्ञ, निवेशक, नीति निर्माता और उद्यमी इस मंच से विंध्य की पर्यटन क्षमता को पहचान दिलाने और संभावित निवेश की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

रीवा और सतना दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा और सतना के दौरे पर रहेंगे और रिजनल टूरिज्म कान्क्लेव की गतिविधियों में भाग लेंगे। वे आयोजन में विंध्य क्षेत्र की पर्यटन नीति की रूपरेखा और विकास योजनाओं का भी खुलासा कर सकते हैं।

डिप्टी सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा:
डिप्टी मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को अंतिम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "यह आयोजन विंध्य क्षेत्र की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक मंच देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।"

Share:

Leave a Comment