सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में शुक्रवार सुबह से मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। गोपद नदी के उफान पर आने से खर्रा घाट पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे सीधी-सिंगरौली सीमा पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। करीब दो घंटे तक पुल के दोनों ओर यात्री, स्कूली बच्चे और ग्रामीण फंसे रहे, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सुबह 10 बजे के आसपास गोपद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा और खर्रा घाट पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। यह पुल भुईमाढ़ क्षेत्र की 6 पंचायतों के लगभग 15 हजार लोगों का मुख्य संपर्क मार्ग है। हालात बिगड़ते देख भुईमाढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवागमन पर रोक लगा दी। बतादें कि सुरक्षा के मद्देनज़र पुल को बंद किया गया और नागरिकों को समझाइश दी गई कि जान जोखिम में डालकर नदी पार न करें। दो घंटे बाद जलस्तर थोड़ा घटा तो यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। सीधी-छत्तीसगढ़ रोड भी प्रभावित: पोड़ी-जनकपुर मार्ग पर बह रहे नालों के कारण सीधी से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला यातायात भी ठप हो गया है। लगातार बारिश से छोटे पुलों और सड़क किनारे बने नाले उफान पर हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।