enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम ने किया 55 गोदामों का लोकार्पण और 114 का शिलान्यास.....

सीएम ने किया 55 गोदामों का लोकार्पण और 114 का शिलान्यास.....

भोपाल(ई न्यूज एमपी)- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुननिर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान उनके साथ सहकारिता और लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डाक्टर अरविंद सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे। सीएम ने 55 गोदामों का लोकार्पण और 114 गोदाम बनाने का शिलान्यास किया। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज ने सहकारी समितियों के सदस्यों और किसानों से संवाद किया। सीएम संवाद करते हुए इंदौर के रामनारायण ने बताया हमारी संस्था आलू का संग्रह करती है। कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था है। अधिकारियों का पूरा सहयोग सतत मिलता रहता है। विदिशा से मुकेश कुमार शर्मा ने बताया, आत्म निर्भर भारत योजना अंतर्गत संस्था को एक करोड़ 44 लाख का लोन मिला है। इसका काम 6 माह में पूरा कर लेंगे।


मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि सहकारिता के तत्व हमारी गरिमामय संस्कृति में बिखरे हुए हैं। सहकारिता हमारे देश की आत्मा में है। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश का जो सपना संजोया है। इस दृष्टि से क्या बेहतर प्रयास हो सकते हैं, उसका एजेंडा भी हमने बनाया है। मध्य प्रदेश प्रकृति, पर्यावरण, पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। पर्यटन के क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से भी रोजगार के लिए योजना है। उधर सरकारिता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में सात हजार से ज्यादा सहकारी समितियां पौधारोपण कर रही है।

Share:

Leave a Comment