enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश नाना देशमुख की पुण्यतिथि आज , शाह , मोहन , राजेन्द्र , प्रतिमा और दिलीप सहित विंध्य के नेतागण चित्रकूट में ..

नाना देशमुख की पुण्यतिथि आज , शाह , मोहन , राजेन्द्र , प्रतिमा और दिलीप सहित विंध्य के नेतागण चित्रकूट में ..

सतना ( ईन्यूज एमपी ) दीनदयाल उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्य तिथि में शामिल होने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे हेलीपैड उद्यमिता परिसर चित्रकूट आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.45 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री जी के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात सायं 4.20 बजे हेलीपैड चित्रकूट से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।


बतादें कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आज उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 11 बजे रीवा से चित्रकूट लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल दोपहर 1.30 बजे चित्रकूट में परम पूज्य नानाजी देशमुख की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री सायं 4.20 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ हेलीकॉप्टर/प्लेन द्वारा चित्रकूट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ ही विंध्यरीजन के दो अन्य राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 10 बजे विधानसभा क्षेत्र कार्यालय विट्स कॉलेज के पास जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्यायें सुनेंगी। राज्यमंत्री प्रातः 11.30 सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे पंडित दीनदयाल परिसर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वंही प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल भी दोपहर 1 बजे सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। राज्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे दीनदयाल उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्य तिथि में शामिल होने के पश्चात सायं 4.30 बजे सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री रात्रि 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

Share:

Leave a Comment