enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत: 3 माह का राशन एडवांस में देगी मोहन सरकार

MP में राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत: 3 माह का राशन एडवांस में देगी मोहन सरकार

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने लाखों राशनकार्ड धारकों को एक बड़ी सौगात दी है। राज्य में मई महीने में ही पात्र परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त का तीन महीने का राशन एक साथ दिया जाएगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर आवश्यक तैयारियाँ शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।

सरकार ने यह निर्णय आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया है। 10 मई को जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बारिश के दौरान परिवहन व्यवस्था बाधित होती है, जिससे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में राशन पहुंचाने में समस्याएं आती हैं। ऐसे में पात्र परिवारों को समय पर राशन मिल सके, इसके लिए यह एडवांस वितरण योजना लागू की गई है।

एक राशन दुकानदार के अनुसार पूर्व में दो महीने का राशन एक साथ वितरित किया गया था, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पहली बार तीन महीने का राशन एक साथ देने की पहल की जा रही है। इससे न सिर्फ परिवारों को समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि आपूर्ति प्रक्रिया भी आसान बनेगी।

आदेश के मुताबिक, पात्र हितग्राहियों को 21 मई से राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी ज़िलाधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लाभार्थियों को 31 मई तक जून, जुलाई और अगस्त का राशन प्राप्त हो जाए।

इस निर्णय से राज्य के लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी, जो बारिश के मौसम में अक्सर परिवहन और वितरण में देरी की वजह से परेशान रहते हैं। अब उन्हें तीन महीने तक राशन की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

Share:

Leave a Comment