जबलपुर (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। क्या कहा हाईकोर्ट ने? जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने साफ कहा – चार घंटे के भीतर FIR दर्ज होनी चाहिए। अगली सुनवाई कल सुबह सबसे पहले की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया – "हर हाल में FIR हो जानी चाहिए, कोई बहाना नहीं चलेगा।" सरकार को मिला सख्त संदेश महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को खुली अदालत में सख्त निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि सरकार एफआईआर दर्ज करने में विलंब न करे। क्या है मामला? मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे लेकर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। अब निगाहें टिकी हैं – क्या 4 घंटे में दर्ज होगी FIR? क्या कल सुबह कोर्ट के सामने सरकार पेश कर पाएगी रिपोर्ट?इस हाई प्रोफाइल मामले पर अब पूरा प्रदेश और देश की नज़रें टिकी हैं।