भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा धमाका! विवादास्पद बयान के मामले में मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज हो चुकी है, और अब पूरी सरकार व पार्टी में खलबली मची हुई है। मामला इंदौर के महू के मानपुर थाना में दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद हुई, जिसमें कोर्ट ने 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे। अब क्या होगा? सूत्रों के मुताबिक, मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर फैसला लगभग तय है – बस वक्त तय किया जा रहा है कि इस्तीफा आज रात लिया जाए या कल सुबह। CM हाउस में चल रही है हाईलेवल मीटिंग इस वक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सीएम हाउस में मौजूद हैं। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से भी फोन पर चर्चा हो चुकी है। व्हाट्सऐप पर बुलावा? खबर ये भी है कि मंत्री विजय शाह इस समय खंडवा में हैं, और उन्हें इस्तीफे के लिए व्हाट्सऐप पर संदेश भेजा गया है। पार्टी चाहती है कि इस्तीफा स्वेच्छा से दिया जाए ताकि मामला न बढ़े। क्या बदले जाएंगे और भी मंत्री? सीएम हाउस में चल रही मीटिंग में कुछ और मंत्रियों के दायित्वों में फेरबदल को लेकर भी मंथन चल रहा है। संभव है कि एक साथ कई फैसले लिए जाएं।