सचीन्द्र मिश्र(ईन्यूज़ एमपी): विंध्य की पावन धरती, जहां कभी सफेद बाघों की दहाड़ से जंगल कांपते थे, आज वहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दमदार उपस्थिति होने जा रही है। सफेद बाघ 'मोहन' की जन्मस्थली सीधी की माटी आज एक और 'मोहन' की गूंज सुनने को तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 15 मई को एक दिवसीय दौरे पर रीवा और सीधी जिलों में रहेंगे, जहां वे तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे, करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक से सौगात भी देंगे। विंध्य में सीएम मोहन का शेर जैसा शेड्यूल: सुबह 11:00 बजे: रीवा एयरपोर्ट आगमन 11:25 बजे: जवा तहसील, दिव्यगवां – नवनिर्मित महाविद्यालय का लोकार्पण व आमसभा 12:55 बजे: सीधी – लाड़ली बहना योजना की किश्त का वितरण, विकास कार्यों का लोकार्पण व जनसभा 2:50 बजे: मझौली – जनजातीय सम्मेलन में शामिल होकर कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास 4:35 बजे: रीवा एयरपोर्ट वापसी 5:25 बजे: भोपाल आगमन विंध्य का गौरव – सफेद बाघ ‘मोहन’ और अब जननेता ‘मोहन’ सीधी की धरती से दुनिया को सफेद बाघों का तोहफा मिला था, और आज उसी ज़मीन पर एक और 'मोहन' विकास की दहाड़ लेकर आ रहा है। ईन्यूज़ एमपी इस खास दौरे की हर पल की अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा। जुड़े रहिए – क्योंकि आज दहाड़ेगा विंध्य में मोहन!