enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश CM डॉ. मोहन यादव और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने दीं सौगातें, बिरसा मुंडा महाविद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण

CM डॉ. मोहन यादव और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने दीं सौगातें, बिरसा मुंडा महाविद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिले के दौरे पर पहुंचे, उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। रीवा के दिव्यगवां में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दीं। उन्होंने शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया, जिससे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने ‘जल-गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा –
"शिक्षा, जल-संवर्धन और समग्र विकास के ये कार्य विंध्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। बिरसा मुंडा महाविद्यालय अब युवाओं के सपनों को नया आसमान देगा।"

कार्यक्रम में उपस्थित जनता में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।

Share:

Leave a Comment