सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधी आगमन विकास, विश्वास और वचनबद्धता की एक नई मिसाल बन गया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के रूप में 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1551.89 करोड़ रुपये की राशि भेजी। साथ ही सीधी विधानसभा को 112 करोड़ 86 लाख रुपये के 84 निर्माण कार्यों की ऐतिहासिक सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं, बल्कि यह हर महीने बहनों को रक्षाबंधन जैसा सम्मान और सुख देने का प्रतीक है। हमने जो वादा किया था, उसे निभाया है। भगवान राम की परंपरा को मानते हुए हम वचन को प्राण देकर भी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बहनों का सम्मान पूरे प्रदेश का गौरव है। समारोह में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 56 लाख 83 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये की पेंशन राशि और 26 लाख हितग्राहियों को गैस रिफिल अनुदान के रूप में 30.83 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की। मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा कर लाड़ली बहनों का सम्मान किया, कन्या पूजन किया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वयं लड्डू खरीदकर खाए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में मैरिट लिस्ट में आए विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश ने सिंदूर का असली अर्थ बताया है। हमारी सेना ने चार दिन में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। विन्ध्य के दो वीर सपूत – थल सेना अध्यक्ष और जल सेना अध्यक्ष – ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने सीधी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9346.48 लाख रुपये लागत के 63 विकास कार्यों का शिलान्यास और 1940.43 लाख रुपये लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, नगरीय प्रशासन विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अनेक कार्य शामिल रहे। उन्होंने आडिटोरियम निर्माण, जल प्रदाय योजना का विस्तार, फल एवं सब्जी मंडी, डिजिटल लाइब्रेरी, बस स्टैंड को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बदलने जैसे कई बड़े शहरी विकास कार्यों की नींव रखी। इसके साथ ही बालक छात्रावास, वृद्धाश्रम, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, वर्कशॉप और आदिवासी छात्रावास निर्माण जैसे कार्यों को भी मंजूरी दी गई। विधायक रीती पाठक ने मुख्यमंत्री से सीधी में 1000 बेड का जिला अस्पताल, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने, सीवरेज लाइन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेमरिया को नगर परिषद का दर्जा, रिंग रोड, गौ अभ्यारण, सेमरिया तहसील भवन और गोपालदास बाँध रेस्टहाउस को रिसॉर्ट बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री का पारंपरिक आदिवासी शैली और कर्मा लोकनृत्य से स्वागत किया गया। मंच पर प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक विश्वामित्र पाठक, विधायक दिव्यराज सिंह, पूर्व विधायक शरदेन्दु तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में उमड़े आमजन ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं और सौगातों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सीधी आज एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखते हुए गौरव की अनुभूति कर रहा है।