भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की राजनीति में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, भाई देवेंद्र सिंह बघेल, चंद्र कुमारी सिंह बघेल और शीतल बघेल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का मामला महिला थाने में दर्ज किया गया है। FIR विधायक के भाई की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय असल जानकारी छुपाई गई, दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग की गई, और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं, आरोप है कि पति द्वारा तलाक के दस्तावेज पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराए जाने की कोशिश की गई और बच्चों की स्कूल फीस तक देना बंद कर दी गई। पीड़िता ने पुलिस को धमकी भरे वीडियो सबूत भी सौंपे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी नोटिस जारी किया जाएगा। महिला की दो बेटियां हैं और उसने सवाल उठाया है — "जब पति ने मुंह मोड़ लिया, बच्चों का खर्चा बंद कर दिया, तो अब उनका भविष्य कौन संभालेगा?" फिलहाल मामला गंभीर धाराओं में दर्ज कर जांच में लिया गया है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।