सीधी(ईन्यूज़ एमपी): जिला मुख्यालय के समीपस्थ आदर्श ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में 11 जुलाई से चल रहे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नम्बर 2 द्वारा वृक्ष मित्र अभियान तहत अभियान के 15वें दिवस शुभम सिंह चौहान के खेत में आम, आंवला, कटहल, नींबू,अमरूद सहित अन्य दर्शन भर फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्ष मित्र अभियान के संयोजक एवं अध्यक्ष अमित कुमार गौतम "स्वतंत्र" ने बताया कि यह अभियान 29 दिवस तक चलेगा और 08 अगस्त को इसका समापन किया जाएगा। श्री स्वतंत्र ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के निर्देशन पर 27 जुलाई को रामगढ़ नम्बर 2 में हरियाली तीज पर महिलाओं को सैकड़ों संख्या में पौधों का वितरण किया जाएगा..इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली और जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय ग्रामीण जन के साथ - साथ आस पास गांव व शहर के नागरिकों की सहभागिता रहेगी। ग्राम पंचायत सरपंच शिवटहल कोल ने वृक्ष मित्र अभियान की सराहना करते हुए कहा कि फलदार पौधों की एक बगिया का निर्माण कराया जाएगा जिसमें गांव के दिगंवत आत्माओं व व्यक्तियों के स्मृति में एक - एक पौधों का रोपण होगा जिससे गांव और समाज में एक सामाजिक एवं स्वैच्छिक सहभागिता सुनिश्चित होगी। यह बगिया हमारे गांव के पूर्वजों के लिए समर्पित होगी। इस दौरान मुख्य रूप से वन समिति रामगढ़ के अध्यक्ष शुभम सिंह चौहान, संयोजक अमित गौतम "स्वतंत्र", पर्यावरण प्रेमी उत्तम सिंह चौहान, श्रीमती पूजा पाण्डेय (परामर्श दाता जन अभियान परिषद् ), सरपंच शिवटहल कोल, किसन कुशवाहा, छोटू विश्वकर्मा, गायत्री सिंह चौहान सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी के रूप में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।