enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारी मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, सीधी रिंग रोड सहित सेमरिया बायपास मार्ग का गूंजा मुद्दा...

प्रभारी मंत्री ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, सीधी रिंग रोड सहित सेमरिया बायपास मार्ग का गूंजा मुद्दा...

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यों की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तृत समीक्षा की गई। निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान लम्बे अर्से से स्वीकृत सीधी रिंग रोड और सेमरिया वाईपास का समय पर भूआर्जन और निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर पीडब्ल्यूडी विभाग की वर्किंग पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधोसंरचना विकास सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों से संबंधित वन विभाग की स्वीकृतियों तथा भू-अर्जन के प्रकरणों में विभागीय समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम तथा सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री को कड़े निर्देश दिए है कि एक सप्ताह में वन विभाग की अनुमतियों से जुड़े समस्त प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज कराएं तथा भू-अर्जन के प्रकरणों में भी कार्यवाही कर अवगत कराएं। प्रभारी मंत्री ने मझौली बायपास में आवश्यक मरम्मत कर उसे चलने योग्य बनाने तथा भू-अर्जन में लापरवाही करने वाले उपयंत्री के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। खाम्ह-गिजवार मार्ग में गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच कर उसे पुनः सही ढंग से कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने सीधी रिंग रोड, सेमरिया बायपास मार्ग सहित सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने पीएमजीएसवाय 4 योजना अंतर्गत चिन्हित कार्यों की सूची विधायकगणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से सूची प्राप्त कर सड़कों का सर्वे कर उन्हें पीएमजीएसवाय तथा सीएमजीएसवाय सड़कों की कार्य योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम जनमन योजना तथा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जो सड़के चिन्हित हैं उनकी वन विभाग संबंधी अनुमतियां प्राथमिकता पर जारी करें। प्रभारी मंत्री ने महखोर तिराहा से टमसार तक के सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री सभी निर्माणाधीन पुलों का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी पुलों के एप्रोच रोड के कार्य को प्राथमिकता पर करने हेतु निर्देशित किया है।

प्रभारी मंत्री ने पीआईयू द्वारा अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी उन्हें तथा विधायकगणों को दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने भवनों के निर्माण में गुणवत्ता तथा समय-सीमा का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने जिन भवनों के फिनिशिंग के कार्य अंतिम चरण में हैं उन्हें तत्परता से पूरा कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के स्थानांतरणों की जांच के निर्देश

प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग में किए गए स्थानान्तरणों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होने निर्देशित किया है कि सक्षम अनुमति के बिना जो भी स्थानान्तरण किए गए हैं उनहे निरस्त करने की कार्यवाही की जाए तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों तथा अन्य सपोर्ट स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने आउट सोर्स द्वारा की जा रही नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने सिहावल, मझौली तथा कुसमी में उपलब्ध एक्स-रे मशीनों को सुधार कराकर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने 108 एम्बुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस के सुचारू संचालन के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच के निर्देश

प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने टीम गठित कर किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कार्य किए गए हैं तथा योजना में लक्षित परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। यदि कमी पाई जाती है तो संबंधित संविदाकार तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। उन्होने जल जीवन मिशन के कारण जो सड़के खराब हुई है उनके मरम्मतीकरण करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हे निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी मंत्री ने विद्यालयों में शिक्षकों तथा छात्रों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने 31 जुलाई तक सभी छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को निःशुल्क साइकिलों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें तथा समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके पूर्व कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, देव कुमार सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, वन मण्डलाधिकारी प्रीती अहिरवार, उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व राजेश कन्ना टी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment