सतना (ईन्यूज़ एमपी): नागौद तहसील में पदस्थ पटवारी अमर कुशवाहा को लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने आज 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ब्लॉक कार्यालय नागौद के सामने उस वक्त की गई जब पटवारी फरियादी से बटांकन और इत्तिलाबी के एवज में घूस की आखिरी किश्त वसूलने आया था। क्या है पूरा मामला? ग्रामीण दुबहियां निवासी आदेश प्रताप सिंह ने लोकायुक्त पुलिस रीवा को शिकायत दी थी कि हल्का शहपुर के पटवारी अमर कुशवाहा उसकी ज़मीन पर इत्तिलाबी और बंटवारे की कार्रवाई के बदले 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। सत्यापन के दौरान आरोपी ने पहले 2500 रुपये ले लिए और बचे 5000 रुपये आज बुलाकर मांग रहा था। रिश्वत लेते ही धरदबोचा! जैसे ही आदेश प्रताप ने आरोपी पटवारी को 5000 रुपये थमाए, लोकायुक्त ट्रैप टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी के हाथ से रिश्वत की रकम बरामद की गई है और उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई में कौन थे शामिल? इस सर्जिकल स्ट्राइकनुमा कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक उपेंद्र दुबे ने किया, जबकि उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय लोकायुक्त ट्रैप टीम ने मिलकर जाल बिछाया। क्या आगे होगा? आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से राजस्व महकमे में खलबली मच गई है।