enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में कलेक्टर ने सुनीं 140 आवेदकों की समस्याएं, दिव्यांग राममिलन को मिली ट्राई साइकिल

सीधी में कलेक्टर ने सुनीं 140 आवेदकों की समस्याएं, दिव्यांग राममिलन को मिली ट्राई साइकिल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में इस बार 140 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

दिव्यांग राममिलन के चेहरे पर लौटी मुस्कान
ग्राम तिलमडाड़ी के दिव्यांग राममिलन विश्वकर्मा ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी समस्या का इतनी जल्दी समाधान होगा। चलने में असमर्थ राममिलन को कहीं भी जाने के लिए हमेशा सहारे की जरूरत पड़ती थी। कलेक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कुछ ही समय में राममिलन को ट्राई साइकिल प्रदान की गई, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी।

अधिकारियों की मौजूदगी
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और जनपद पंचायत के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Share:

Leave a Comment