enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में किसानों का हंगामा,पुलिस को करना पड़ा दखल, अब SDM ने प्रबंधक को थमाया नोटिस

सीधी में किसानों का हंगामा,पुलिस को करना पड़ा दखल, अब SDM ने प्रबंधक को थमाया नोटिस

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सिहावल उपखंड के अमिलिया खाद वितरण केंद्र पर गंभीर अनियमितताओं और कुप्रबंधन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और किसानों की शिकायतों के बाद SDM सिहावल प्रिया पाठक ने बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र के प्रबंधक विपिन कुमार बैगा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है।

कैश काउंटर पर किसानों का गुस्सा फूटा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूत्रों के अनुसार, उर्वरक वितरण में गड़बड़ी से नाराज कुछ किसानों ने अमिलिया भंडारण केंद्र के कैश काउंटर की खिड़की पर जोरदार बल प्रयोग किया। स्थिति बिगड़ने पर गोदाम प्रभारी की शिकायत पर पुलिस बल को मौके पर बुलाकर किसानों को वहां से हटाया गया। यह घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने का दबाव बढ़ गया है।

प्रशासन की सफाई और अपील
उप संचालक कृषि की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों को सलाह दी गई है कि यूरिया की जगह नैनो यूरिया का उपयोग करें, जो कम मात्रा में भी फसल को बेहतर पोषण देता है और लागत घटाता है। उन्होंने किसानों से वितरण केंद्रों पर शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

जिले में उर्वरक आपूर्ति के लिए कड़े कदम
प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। 11 अगस्त को अमिलिया डबल लांक केंद्र से लगातार यूरिया और फास्फेटिक उर्वरक का वितरण किया गया। वहीं, वरिगवां रेक प्वाइंट से 600 मैट्रिक टन यूरिया जल्द मिलने वाला है, जो डबल लांक केंद्र और अन्य समितियों में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Share:

Leave a Comment