enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानों-मजदूरों की समस्याओं पर संयुक्त किसान मोर्चा का हल्ला बोल, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

किसानों-मजदूरों की समस्याओं पर संयुक्त किसान मोर्चा का हल्ला बोल, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): किसानों और मजदूरों से जुड़ी राष्ट्रीय और स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा सीधी ने राष्ट्रपति महोदया के नाम 18 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन सौंपने में टोंको-रोको-ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी समेत वामपंथी दलों, किसान संगठनों और मजदूर आंदोलनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्तर की 13 मांगें:
1. अमेरिका समेत किसी भी देश के साथ ऐसे व्यापार समझौते (FTA) न हों, जो भारत के हितों को नुकसान पहुंचाएं।
2. अमेरिका द्वारा थोपे गए 25% और 50% टैरिफ का विरोध।
3. नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग और नई नेशनल कोऑपरेटिव पॉलिसी को रद्द किया जाए।
4. C2+50% फॉर्मूले पर सभी फसलों के लिए MSP तय कर कानूनी गारंटी दी जाए।
5. किसानों की समग्र कर्जमाफी और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों का उत्पीड़न बंद।
6. बिजली का निजीकरण और स्मार्ट मीटर योजना पर रोक, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली व 18 घंटे आपूर्ति।
7. लैंड पूलिंग नीति खारिज कर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू।
8. ₹10,000 मासिक पेंशन और इसे मौलिक अधिकार बनाया जाए।
9. पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध हटाया जाए।
10. वनाधिकार अधिनियम 2006 का सही क्रियान्वयन और वनवासियों का विस्थापन रोकें।
11. सरकारी स्कूल बंद करने की नीति पर रोक।
12. मछुआरों से नदी में मछली पकड़ने का अधिकार छीनने वाले आदेश रद्द।
13. सांप्रदायिक हिंसा पर रोक और जिम्मेदारों पर कार्रवाई।


स्थानीय स्तर की 5 मांगें:
1. मड़वास तहसील के ग्राम मूसामुड़ी और भूमका के आदिवासी किसानों की भूमि, जो फर्जी तरीके से आर्य पावर कंपनी के नाम दर्ज की गई, वापस किसानों को दिलाई जाए।
2. संजय टाइगर रिजर्व प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं पर लगी रोक हटाई जाए और विस्थापन में धांधली करने वालों पर कार्रवाई।
3. मड़वास तहसील के ग्राम समदा (आजाद नगर) और जिले के अन्य वन/राजस्व भूमि पर बसे आदिवासियों को पट्टा दिया जाए।
4. मझौली तहसील के ग्राम तिलवारी खजरा टोला में बिजली उपलब्ध कराई जाए।
5. रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम हनुमानगढ़ में महान बांध नहर निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

उमेश तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment