enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वतंत्रता दिवस में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे सीधी में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे सीधी में ध्वजारोहण

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रभारी मंत्री जायसवाल स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन तथा मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। तदुपरांत प्रातः 9.10 बजे परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट किया जायेगा तथा प्रातः 9.20 बजे मुख्य अतिथि परेड कमान्डर एवं प्लाटून कमान्डर का परिचय प्राप्त करेंगे। प्रातः 9.25 बजे मुख्यमंत्री द्वारा संदेश वाचन का लाइव प्रसारण तथा प्रातः 9.56 बजे मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रातः 10.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। 10.35 बजे प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment