रीवा(ईन्यूज़ एमपी)-तेज बारिश के चलते रीवा के मऊगंज में कई जगहों पर पानी भरने के कारण बाढ़ जैसे हालत बने हुये हैं, भाठी मोड़ टंकी के पास हालात और गंभीर है| यहाँ पर लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है और बाहर सड़कों में पानी भरे होने के कारण आने जाने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|ग्रामीणों के मुताबिक शासन-प्रशसन से कोई भी मदद के लिये अभी तक आगे नहीं आया है|