भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) भाजपा सरकार मिशन 18 के पहले अपनी गोटी फिट करने में इन दिनों लीन है 71 आईपीएस अधिकारिंयों के तवादले के बाद आज सात आईएएस अधिकारिंयो के तवादला आदेश जारी किये गये हैं । जारी सूची के मुताबिक संजय दुवे कमिश्नर इंदौर , मनोहर अगनानी कमिश्नर सागर , नीरज मंडलोई कमिश्नर उच्च शिक्षा, अनुपम राजन कमिश्नर पर्यावरण और जनसम्पर्क , अनुरुद्ध मुकर्जी प्रमुख सचि्व वित्त , दीप्ती मुकर्जी प्रमुख सचि्व स्कूल शिक्षा , एंव आर के श्रीवास्तव प्रवंध संचालक कृषि विपणन और सह आयुक्त मंडी वनाये गये हैं ।