भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिले की कोतमा और बिजुरी नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आ रहें हैं, मुख्यमंत्री कोतमानगर में भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोहनी धर्मेंद्र वर्मा एवं वार्ड पार्षदों के पक्ष में एक रोड शो करेंगे वही बिजुरी नगरपालिका में भाजपा प्रत्यासी पुरुषोत्तम सिंह और पार्षदों के पक्ष में रोड शो करेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान का दोपहर दो बजे पहले बिजुरी आगमन होगा ।उसके बाद कोतमा नगर पालिका में 3:30 बजे रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के दौरान आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे।