सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं स्वत्रंता संग्राम सैनानी एवं जिले के शहीद के परिजनों को श्रीफल,साल दे कर सम्मान किया कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रओं ने राष्ट्रगीत व स्वागत गीत की मनमोह प्रस्तुति दी| स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ल,पूर्व सांसद गोविन्द मिश्रा, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, भाजपा जिला अध्यक्ष लालचन्द गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, सहित बरिष्ठ जन उपस्थित रहे।