enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 43 नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

43 नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के 43 नगरीय निकायों में हुए चुनावों का फैसला आज आयेगा। आज सुबह से नगरीय निकायों के मुख्यालय पर मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनमें 14 जनपद पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए भी मतगणना जारी है।

अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए जिला खरगोन की नगरपालिका परिषद सनावद, ग्वालियर की नगर पालिका परिषद डबरा, सतना की नगर परिषद जैतवारा और मुरैना की नगर परिषद कैलारस में मतगणना जारी है।

अनुसूचित क्षेत्र के नगरीय निकायों में खंडवा की नगर परिषद छनेरा, रतलाम की नगर परिषद सैलाना, बैतूल की नगर पालिका परिषद सारनी, नगर परिषद आठनेर एवं चिचोली, झाबुआ की नगर पालिका परिषद झाबुआ, नगर परिषद रानापुर, थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर की नगर पालिका परिषद अलीराजपुर, नगर परिषद भाभरा, जोबट, खरगौन की नगर परिषद भीकनगांव, महेश्वर, मण्डलेश्वर, बुरहानपुर की नगर पालिका परिषद नेपानगर, छिंदवाड़ा की नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुर्ना, सौंसर, नगर परिषद हर्रई, मोहगांव, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, मंडला की नगर पालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, नगर परिषद निवास, बम्हनी बंजर, बिछिया, डिण्डोरी की नगर परिषद डिंडोरी, शहपुरा, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, शहडोल की नगरपालिका परिषद शहडोल, नगर परिषद जयसिंह नगर, बुढ़ार, अनूपपुर की नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी और उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली में मतगणना जारी है।

Share:

Leave a Comment